स्वाइन फ्लू में सावधानी बरतें

ND
ND
बच्चे को यदि सर्दी-जुकाम, खाँसी है तो उसे स्कूल न भेजें।

किसी से हाथ नहीं मिलाएँ। गले नहीं मिलें।

सार्वजनिक स्थानों, भी़ड़ भरे स्थानों पर थूकें नहीं।

खाँसी, छींक आने पर मुँह व नाक को रूमाल, टिशू पेपर से ढँक लें।

एक बार इस्तेमाल के बाद टिशू पेपर कू़ड़ेदान में फेंक दें। रूमाल को साबुन से धो लें।

छींकने, खाँसने और कहीं बाहर से आने के बाद हाथ साबुन से धोएँ।

अपनी आँख, नाक, मुँह को हाथ न लगाएँ। इससे वायरस फैलते हैं।

जिन लोगों को श्वसन तंत्र की बीमारी हो उनके पास न जाएँ।

वेबदुनिया पर पढ़ें