क्या आप भी टीवी देखते हुए खाते हैं स्नैक्स? तो जान लीजिए 4 नुकसान

Webdunia
अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो टीवी देखते हुए नाशता व स्नैक्स करते हैं, तो जरा संभल जाएं। ये आदत आपकी सेहत को भारी पड़ सकती है। हम आपको बता रहे हैं टीवी देखते हुए स्नैक्स खाने से कौन से नुकसान आपको हो सकते हैं -
 
1 बीमारियों का खतरा -
 
कई शोध में पाया गया है कि जो युवा टीवी देखते समय स्नैक्स खाते हैं, उनके शरीर में मेटाबोलिक सिंड्रोम की आशंका ज्यादा रहती है। ये भी पाया गया कि मेटाबोलिक सिंड्रोम की वजह से बच्चों में ब्लड प्रेशर बढ़ने, हाई ब्लड शुगर, कमर की चर्बी और कोलेस्ट्रॉल बढ़ने जैसी शिकायते होती है। 
 
2 क्षमता से अधिक खाना - 
 
ये बात तो आपने खुद भी महसूस की होगी कि टीवी देखते समय स्नैक्स खाने से अक्सर लोग अपनी क्षमता और जरूरत से ज्यादा खा लेते हैं। जिसका शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
 
3 अपच -
 
टीवी देखते हुए अक्सर लोग जिस भी पोजीशन में होते है वैसे ही स्नैक्स खाते है, और गलत पोजीशन में खाने की वजह से अपज की समस्या होने लगती ही।
 
4 मोटापा -
 
क्षमता से अधिक और गलत तरीके से बैठकर खाने से मोटापे की समस्या भी बढने लगती है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख