गर्मी में अक्सर लोगों को सुस्ती और थकान की शिकायत होती है। इस मौसम में भूख कम लगने के साथ ही ऊर्जा में कमी और आलस्य भी महसूस होता है। आइए, आपको बताते हैं कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिन्हें खाने से सुस्ती और थकान दूर होती है -
3. सौंफ-
सौंफ केवल माउथ फ्रेशनर ही नहीं है, इसमें और भी कई गुण होते है। इसमें कैल्श्यम, सोडियम, आयरन और पोटैशियम पाया जाता है जो कि आपके शरीर की सुस्ती को भगाने में मदद करता है।