Hangover of Bhang : भांग का नशा उतारने के 5 घरेलू उपाय

ये सभी जानते हैं कि भांग के बिना त्‍योहार पूरा नहीं होता है लेकिन जब उसका नशा नहीं उतरता है तो स्वास्थ्य पर भारी पड़ जाता है। सिरदर्द, सिर चकराना, उल्टी होना जैसे लक्षण सामने आते हैं। आइए जानते हैं 5 अचूक उपाय जिससे आपका भांग का नशा आसानी से उतर जाएगा -

1 भांग उतारने के लिए खटाई का सेवन करना चाहिए। इसके लिए आप नींबू, छाछ, दही या फिर इमली का पना बनाकर उसका सेवन कर सकते हैं। इन तरीकों से भांग का नशा जल्दी उतरता हैृ।

2. घी का सेवन भी इलाज के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए शुद्ध देशी घी का अत्यधिक मात्रा में सेवन करना बेहद जरूरी है, ताकि भांग का नशा उतारने में आसानी हो।

3. अगर भांग पीने के बाद बहुत अधिक नशा होने से व्यक्ति बेहोशी में हो, तो सरसों का तेल हल्का गुनगुना करके संबंधित व्यक्ति के कान में डाल दें। एक-दो बूंद सरसों का तेल दोनों कानों में डालें।

4. अरहर की कच्ची दाल कर प्रयोग भी भांग उतारने में काफी मददगार है। इसके लिए अरहर की कच्ची दाल को पीसकर पानी के साथ संबंधित व्यक्ति को दें या फिर इसे पानी से साथ पीसकर पिलाएं।

5. भुने हुए चने और संतरे का सेवन, भांग का नशा कम करने का एक बढ़िया विकल्प है। इसके अलावा बगैर शक्कर या नमक डाला हुआ नींबू पानी 4 से 5 बार बोलने पर भांग का नशा उतर जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी