लिप बाम सौंदर्य प्रसाधन में आज एक ऐसा प्रोडक्ट बन चुका है, जिसके बिना किसी लड़की व महिला का तैयार होना पूरा नहीं होता। शायद ही कोई ऐसी महिला होगी जिसके बैग में लिप बाम न रखा हो। आखिर हो भी क्यों न, लिप बाम उनके होंठों को नर्म और मुलायम बनाए रखने में कितना मददगार जो होता है।
लिप बाम लगाने का सबसे पहला फायदा तो ये है कि यह आपके होंठों को फटने से बचाता है। इसे लगाने से होंठ खूबसूरत और नरम बने रहते है। लिप बाम कई तरह के आते हैं कुछ कलरलेस तो कुछ ऐसे जो बाम के साथ ही लिपस्टिक का भी काम कर देते हैं यानी ऐसे जिनमें अलग-अलग कलर शेड्स होते हैं। जो आपके होंठों को लाल, गुलाबी व अन्य जिस भी कलर का लिप बाम आप चुनें, वह शेड अपने होंठों पर पा सकते हैं। वहीं कई लिप बाम खुशबू लिए होए होते हैं। इसके साथ ही लिप बाम आपके होंठों को सूर्य की हानिकारक किरणों से भी बचाए रखते हैं।
लेकिन जहां लिप बाम से होंठों को अनेक फायदे होते हैं, तो वहीं इसके कई नुकसान भी हैं, जिनके बारे में आपने शायद ही इन्हें लगाने से पहले गौर किया होगा। तो अब लिप बाम के नुकसान भी जान लीजिए...
1. रोज दिन में कई बार इन्हें लगाने से आपको थोड़ी-थोड़ी देर में इन्हें लगाने की आदत पड़ सकती है। जिस वजह से आप इनका जरूरत से भी कहीं ज्यादा इस्तेमाल करने लगेंगीं।
2. लिप बाम में जिन केमिकल फ्रेग्नेंस का इस्तेमाल किया जाता है, वह होंठों को नुकसान पहुंचाता है।
3. आपके लिप बाम में यदि मेंथॉल मिला हुआ है तो यह और भी अधिक नुकसानदायक होगा।
4. . इसे नियमित लगाने से आप जब भी किसी दिन इसे नहीं लगा पाएंगी तो आप अपने होंठों को हमेशा ही सूखा हुआ पाएंगी, लेकिन लिप बाम नियमित लगाने की शुरुआत करने से पहले आपके होंठ इतने कभी नहीं सूखते रहे होंगे।