सर्दियों में बीमारियों से रहना है दूर तो इस तरह से खाएं किशमिश

WD Feature Desk

मंगलवार, 31 दिसंबर 2024 (13:49 IST)
Benefits of roasted raisins : सर्दियों के मौसम में जब ठंड बढ़ती है, तो हमारी इम्यूनिटी कमजोर होने लगती है। ऐसे में हमें अपनी डाइट का विशेष ध्यान रखना चाहिए। किशमिश एक ऐसा सुपरफूड है जो न सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है। सर्दियों में अगर किशमिश को भून कर खाया जाए तो कई बीमारियों की छुट्टी हो सकती है। सर्दियों में भुनी हुई किशमिश खाने के कई फायदे हैं। जानिए क्यों आपको इसे अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए।

 
भुनी हुई किशमिश के 5 अद्भुत फायदे
1. इम्यूनिटी बढ़ाती है
भुनी हुई किशमिश में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी पाए जाते हैं, जो शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत बनाते हैं। सर्दियों में यह आपको सर्दी-जुकाम और अन्य संक्रमणों से बचाने में मदद करती है।

2. पाचन को दुरुस्त रखती है
भुनी हुई किशमिश में फाइबर की भरपूर मात्रा होती है, जो पाचन तंत्र को दुरुस्त रखती है। जब सर्दियों में आपकी शारीरिक गतिविधियां कम हो जाती हैं, तब आप भुनी किशमिश के सेवन से मेटाबॉलिज्म को बूस्ट कर सकते हैं। जिससे आपको कब्ज, गैस और अपच जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

3. एनर्जी बढ़ाती है
भुनी हुई किशमिश में नेचुरल शुगर पाया जाता है जिससे शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है। बच्चा होने के बाद इसलिए नई मां को किशमिश खाने की सलाह दी जाती है। खासतौर से जो बच्चे को दूध पिताली हैं।

ALSO READ: क्यों रकुल प्रीत से लेकर भूमि पेडनेकर तक बॉलीवुड का नया फिटनेस ट्रेंड है घी वाली कॉफी, क्या यह सचमुच होती है हेल्दी
 
4. हड्डियों को मजबूत बनाती है
किशमिश में कैल्शियम और आयरन की भरपूर मात्रा होती है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं।

5. दिल की सेहत के लिए फायदेमंद
भुनी हुई किशमिश में पोटैशियम की अच्छी मात्रा होती है, जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है। इससे दिल की सेहत भी बेहतर रहती है और दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम होता है।

भुनी हुई किशमिश को कैसे खाएं?
भुनी हुई किशमिश एक स्वादिष्ट और पौष्टिक स्नैक है जो सर्दियों में आपकी सेहत का ख्याल रखता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व आपकी इम्यूनिटी को मजबूत बनाते हैं, पाचन को दुरुस्त रखते हैं और एनर्जी लेवल को बढ़ाते हैं। इसलिए आज ही अपनी डाइट में भुनी हुई किशमिश को शामिल करें और स्वस्थ रहें।

 
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण  आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं है करता । किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी