pizza khane ke nuksan: आजकल पिज्जा और बर्गर खाने का बहुत प्रचलन हो चला है। यह फास्ट फूड के अंतर्गत आते हैं। डॉक्टरों के अनुसार फास्ट और जंक फूड हेल्दी नहीं होते हैं और इनसे मोटापा, डयबिटीज, ब्लड प्रेशर और हार्ट की समस्याओं का जन्म होता है। आओ जानते हैं कि पिज्जा खाने से कौनसी 5 बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है।
1. हार्ट अटैक- पिज्जा में मैदा, आटा, नमक, खमीर, शक्कर, पनीर, सॉस, पत्तागोभी, पपड़ी, चीज़, तेल आदि पदार्थ होते हैं जो शरीर में कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाते हैं। पिज्जा में सैचुरेटेड फैट ज्यादा होता है जो कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है। कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने से आट्रीज़ बंद हो जाती है जिसके चलते हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।