इन दिनों बाजार में मिलावटी चीजों की कमी नहीं है, आप अच्छी सेहत बनाने के लिए मंहगी से मंहगी खाने-पीने की सामग्री खरीदते है लेकिन कई बार असली और नकली की परख नहीं कर पाने के चलते, नकली चीजों के इस्तेमाल से सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप असली और नकली मावे की पहचान कर सकते हैं। आइए, जानते हैं -
1 मावे का सैम्पल लेकर उसे टिकिया का आकार दें और इसमें आयोडीन टिंचर की 2 बूंदें डालें। 5 मिनट के लिए उसे ऐसे ही छोड़ दें। कुछ देर बाद इसमें अगर आयोडीन टिंचर के प्रभाव से मावे का रंग बदलने लगे या काला पड़ जाए तो समझ जाएं कि मावे में मिलावट है। लेकिन अगर आयोडीन टिंचर का रंग केसरिया ही बना रहता है तो मावा शुद्ध है।
3 अगर मावा सफेद या हल्के पीले रंग का है तो वह भी मिलावटी हो सकता है।
4 असली मावे की महक बहुत अच्छी होती है जबकी सूंघने पर मिलावटी मावे की खुशबू अजीब-सी महसूस होती है।