बारिश के दिनों में मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इन्हीं में से एक है डेंगू। डेंगू के लक्षणों में जोड़ों में दर्द, थकान, सिरदर्द, उलटी-दस्त तो होते ही हैं पर डेंगू में तेजी से प्लेटलेट्स कम हो जाते हैं जिसके कारण अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आ जाती है। ऐसे में प्लेटलेट्स बढ़ाना आवश्यक हो जाता है। आइए जानिए हैं कैसे बढ़ा सकते हैं प्लेटलेट्स की संख्या -
2 आयरन इन रक्त कोशिकाओं को बनाने में सहायक होता है। मसूर की दाल, कद्दू के बीज, पालक का रस जैसी चीजों का सेवन करने से प्लेटलेट्स बढ़ सकते हैं।
4 रक्त कोशिकाओं के निर्माण के लिए ऐसे आहारों का सेवन करना चाहिए जिनमें फोलिक एसिड हो। इसके लिए राजमा, संतरा, मूंगफली इत्यादि का सेवन क्र सकते हैं।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।