टमाटर से चॉकलेट तक : ये फूड्स बढ़ाते हैं किडनी स्टोन का खतरा, जान लें बचाव के उपाय

WD Feature Desk

बुधवार, 11 दिसंबर 2024 (14:29 IST)
Kidney Stone
Kidney Stone : किडनी स्टोन एक गंभीर समस्या है, जो कई बार अत्यधिक दर्द और स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती है। किडनी स्टोन मुख्य रूप से शरीर में कैल्शियम, ऑक्सलेट, और यूरिक एसिड के जमाव के कारण बनते हैं। गलत खान-पान की आदतें इसके जोखिम को कई गुना बढ़ा सकती हैं। यहां हम बताएंगे कि कौन से खाद्य पदार्थ किडनी स्टोन का खतरा बढ़ाते हैं और किन चीजों से परहेज करना, आपकी सेहत में सुधर ला सकता है।
 
1. नमक (अत्यधिक सोडियम वाले फूड्स)
नमक में मौजूद सोडियम शरीर में कैल्शियम की मात्रा को बढ़ा देता है, जिससे यह किडनी में जमा होकर स्टोन बनाता है। इसलिए प्रोसेस्ड फूड, नमकीन स्नैक्स, चिप्स, अचार, और डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ नहीं खाना चाहिए। 
सुझाव : नमक का सेवन सीमित करें और कम सोडियम वाले विकल्प अपनाएं।
 
2. ऑक्सलेट युक्त फूड्स 
ऑक्सलेट कैल्शियम के साथ मिलकर पथरी का निर्माण करता है। पालक, चुकंदर, टमाटर के बीज, चॉकलेट और कोको, मूंगफली और बादाम जैसे खाने से भी पथरी का खतरा बढ़ता है। 
सुझाव : ऑक्सलेट युक्त फूड्स को सीमित मात्रा में खाएं और खूब पानी पिएं।
 
3. चीनी और मीठे पेय पदार्थ
शक्कर वाले पेय पदार्थ और मिठाइयां शरीर में फास्फोरिक एसिड बढ़ाती हैं, जिससे डिहाइड्रेशन और किडनी स्टोन का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए कोल्ड ड्रिंक, पैकेज्ड जूस, और अधिक मिठाई खाने से बचें। 
सुझाव : पानी और प्राकृतिक पेय पदार्थ जैसे नींबू पानी को प्राथमिकता दें।
 
4. पशु प्रोटीन का अत्यधिक सेवन
मांस, मछली, और अंडे में उच्च मात्रा में प्यूरीन होता है, जो यूरिक एसिड के स्तर को बढ़ा सकता है। यूरिक एसिड स्टोन का प्रमुख कारण यही है। रेड मीट, चिकन, मछली, और सी फूड जैसा खाना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। 
सुझाव : मांसाहारी प्रोटीन के बजाय फली, सोयाबीन और दाल जैसे पौधों से प्राप्त प्रोटीन का सेवन करें।
 
5. कैफीन और शराब
कैफीन युक्त पेय पदार्थ और शराब शरीर में डिहाइड्रेशन का कारण बनते हैं, जिससे टॉक्सिन्स बाहर नहीं निकल पाते और स्टोन बनने का खतरा बढ़ता है। चाय और कॉफी का अत्यधिक सेवन, शराब और सॉफ्ट ड्रिंक्स का सेवन आपके लिए हानिकारक सभी हो सकता है। 
सुझाव : सीमित मात्रा में कैफीन लें और पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं।
 
6. शक्करयुक्त और प्रोसेस्ड फूड
प्रोसेस्ड और शक्करयुक्त फूड मेटाबोलिज्म को प्रभावित करते हैं, जिससे किडनी पर दबाव बढ़ता है। बेकरी आइटम, कैंडी और फास्ट फूड, पैकेज्ड और फ्रोजन फूड से परहेज रखना चाहिए। 
सुझाव : प्राकृतिक, ताजे और कम प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थों को अपनी डाइट में शामिल करें। 


अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 
ALSO READ: पीरियड्स में बहुत फायदेमंद हैं ये बीज, जानें क्या हैं फायदे

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी