ओमिक्रॉन के बीच लासा वायरस का खतरा चिंता का विषय बन गया है। पश्चिम अफ्रीकी देशों में जन्मा यह वायरस 1969 में इसका पहला मामले सामने आया था। और फिलहाल में ब्रिटेन में 4 लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी हैं। यह बीमारी चूहे के मूत्र के संपर्क में आने से फैलती है। अफ्रीका में यह रोग मुख्य रूप से देखा जाता है। यह बुखार फ्लू जैसी बीमारी की तरह ही शुरू होता है हालांकि 80 फीसदी तक किसी प्रकार की जटिलता नहीं देखी जाती है। कुछ लोगों को ही यह रोग गंभीर रूप से हो रहा है।
लासा बुखार और कोविड का संबंध
लासा बुखार और कोविड का कोई रिलेशन नहीं है। लेकिन इससे इम्युनिटी जरूर कमजोर हो जाती है जिससे बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। फिलहाल भारत में लासा बुखार के होने का खतरा कम है लेकिन अफ्रीका और भारत के बीज अधिक यात्रा होने से इस संक्रमण की भारत में एंट्री तेजी से और बहुत जल्दी हो सकती है।