बाल हमारे सर का ताज होते हैं। हमारे व्यक्तित्व में निखार लाने का काम हमारे बाल करते हैं। पर आजकल की लाइफस्टाइल के कारण हम इनकी देखरेख में पीछे रह जाते हैं। साथ ही केमिकल और प्रदूषण के कारण भी इनकी स्थिति खराब हो जाती है। आइए में कलौंजी आपके बालों के लिए संजीवनी का कार्य करती है। इसके तेल और पाउडर को बालों में लगाने से वे घने, मजबूत और काले बनते हैं। आइए जानते हैं कैसे करें कलौंजी द्वारा बालों की देखरेख -
1 दो मुट्ठी कलौंजी को पांच कप पानी में उबाल लें , 10 मिनट उबलने के बाद उसे ठंडा होने दें। इस पानी को छानने के बाद इसमें एक चम्मच जैतून का तेल मिला दें। आपके पास अब जो मिश्रण तैयार होगा उसे अच्छी सतह से स्कल्प में लगाएं। 45 मिनट तक लगे रहने के बाद बाल धो लें। अगर मिश्रण बच जाता है तो इसे बाद में लगाने के लिए फ्रिज में भी रख सकते हैं।
5 कलौंजी के तेल में प्याज का रस, एलोवेरा, कपूर और थोड़ा सा नारियल का तेल मिला लें, इस मिश्रण को रात में लगाकर सो जाएं और सुबह शैम्पू से बाल धो लें, सप्ताह में ऐसा 2-3 बार करने से बालों में अद्भुत चमक और मजबूती मिलेगी।