3. सौंफ का पानी : गैस या कब्ज की समस्या के लिए सौंफ का पानी (fennel water) बहुत सेहतमंद माना जाता है। सौंफ आपके पेट में एसिडिटी को कम करती है और पेट को ठंडा रखने में मदद करती है। सौंफ का पानी बनाने के लिए आधा कप पानी लें और उसमें 2-3 चम्मच सौंफ डालकर उबालें। 5 मिनट तक इस पानी को अच्छे से उबलने दें और छानकर इसका सेवन करें। ऐसा करने से गैस की समस्या से जल्द राहत मिलेगी। साथ ही खाने के बाद सौंफ का सेवन भी कर सकते हैं।
4. जीरे का पानी : आपने अक्सर गैस होने पर जीरे का पानी (cumin water) पीने की सलाह सुनी होगी। दरअसल गैस की समस्या को दूर करने के लिए जीरे का पानी बहुत लाभकारी होता है। यह पेट में हीट को कंट्रोल कर पेट को ठंडा रखने में मदद करता है। इस कारण से गैस की समस्या से जल्द राहत मिलती है। आप 1 कप पानी में 2-3 चम्मच जीरा उबालें। 5-10 मिनट बाद जब पानी का रंग बदल जाए तो आप इसे छान लें और इसका सेवन करें।