'वर्ल्ड स्माइल डे' यानी कि 'विश्व मुस्कान दिवस', जिसे हर साल अक्टूबर महीने के पहले शुक्रवार को मनाया जाता है। इसे मनाने का विचार अमेरिका के एक आर्टिस्ट 'हार्वे बॉल' को आया था, उन्होंने ही पहले स्माइल फेस आइकॉन बनाए थे, जिन्हें आज हम अनेक तरह के संदेशों को भेजने के दौरान इस्तेमाल करते हैं। 'वर्ल्ड स्माइल डे' मनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य है लोगों को स्माइल का महत्व समझाना।
1. केवल एक मुस्कान आपके तनाव को कम कर सकती है।
2. किसी को मुस्कुराते देखने से आप में भी उत्साह और सकारात्मकता जागती है।
6. मुस्कुराने से चेहरे की मसल्स की एक्सरसाइज होती है, त्वचा में कसाव आता है, जिससे आपको असमय झुर्रियां नहीं पड़तीं।