यदि किसी महिला को असामान्य bleeding, दो periods के बीच में bleeding या मेनोपॉज के बाद bleeding या spotting हो रही है तो स्त्री रोग विशेषज्ञ से मिलकर जांच ज़रूर करवानी चाहिए। इसके अलावा संभोग के बाद खून आना, संभोग के दौरान बेचैनी या खून आना, तेज गंध के साथ योनि से स्राव, रक्त के साथ योनि स्राव और यूरिन करते समय दर्द महसूस होने कई स्तिथि में भी डॉक्टर से परामर्श लेना ज़रूरी है।