अगर आपका शरीर लंबे समय तक लगातार एक ही प्रकार की शारीरिक गतिविधि करता है, तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। जी हां, लंदन में हुए एक ताजा शोध में यह बात सामने आई है।
हालांकि कई वर्षों तक एक तरह की शारीरिक गतिविधि करते रहने की वजह से ऑस्टियोआर्थराइटिस (ओए) के बहुत से मामले सामने आए हैं लेकिन यह पहला ऐसा अध्ययन है, जो कि शारीरिक श्रम और आरए के बीच संबंध को दिखाता है।
इस बात का पता लगाने के लिए कि शारीरिक श्रम से आरए होने का खतरा है या नहीं, आरए से पीड़ित 3,680 रोगियों पर अध्ययन किया गया। स्वीडन के कारोलिंस्का इंस्टीट्यूट से पिंग्लिंग जेंग के अनुसार- अध्ययन में हमने पाया कि एक ही प्रकार के शारीरिक श्रम से आरए के विकसित होने का खतरा बढ़ जाता है।