गर्मियों में इम्युनिटी बढ़ाने वाले इस डेली डाइट रूटीन को करें फॉलो, दिनभर रहेंगे एनर्जेटिक

WD Feature Desk

गुरुवार, 20 मार्च 2025 (16:36 IST)
Immunity booster daily diet plan in hindi: गर्मियों का मौसम आते ही शरीर में थकान और कमजोरी महसूस होने लगती है। पसीने के कारण शरीर से नमक और पानी का तेजी से नुकसान होता है, जिससे डिहाइड्रेशन (Dehydration) और लो इम्युनिटी (Low Immunity) जैसी समस्याएं होने लगती हैं। गर्मियों में इम्युनिटी को मजबूत बनाए रखना बहुत जरूरी है। ऐसे में एक सही डेली डाइट रूटीन (Daily Diet Routine) अपनाना बेहद जरूरी है, जो न केवल इम्युनिटी को बढ़ाए बल्कि शरीर को एनर्जी भी दे। एक संतुलित और पौष्टिक डाइट के साथ ही हाइड्रेशन पर भी ध्यान दें। ऊपर दिए गए डाइट रूटीन को अपनाकर न केवल थकान से राहत मिलेगी, बल्कि शरीर को ठंडक और ताजगी भी मिलेगी। स्वस्थ आहार और हाइड्रेटेड रहने से आप गर्मियों में भी एनर्जेटिक और तरोताजा महसूस करेंगे।
 
सुबह की शुरुआत- गर्मियों में सुबह की शुरुआत हल्की और रिफ्रेशिंग होनी चाहिए। रातभर शरीर में टॉक्सिन्स (Toxins) जमा हो जाते हैं, जिन्हें निकालना जरूरी है।
 
1. Detox Drink
2. हल्का नाश्ता (Breakfast)
मिड मॉर्निंग स्नैक: फ्रूट्स और नट्स
सुबह के नाश्ते के 2 घंटे बाद हल्का स्नैक लें। इससे आपके शरीर को ठंडक मिलती है। विटामिन्स और मिनरल्स की पूर्ति होती है और पाचन तंत्र मजबूत रहता है। जैसे -
लंच: हल्का और पौष्टिक आहार
गर्मियों में लंच को हल्का और पोषक तत्वों से भरपूर रखना चाहिए। इससे शरीर को ऊर्जा मिलती है। साथ ही डाइजेस्टिव सिस्टम सही रहता है और आपकी इम्युनिटी मजबूत होती है। जैसे - 
शाम का स्नैक: एनर्जी बूस्टर ड्रिंक्स
शाम के समय कुछ हल्का और एनर्जेटिक पीने का मन करता है। इससे शरीर को ताजगी और ठंडक मिलती है, डिहाइड्रेशन से बचाव होता है और इलेक्ट्रोलाइट्स की पूर्ति होती है। जैसे - 
डिनर: हल्का और सुपाच्य भोजन
डिनर हमेशा हल्का होना चाहिए, ताकि पाचन आसान रहे, शरीर को आराम और पोषण मिले और इम्युनिटी बूस्ट करने में मदद मिले।
सोने से पहले:

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 
ALSO READ: इम्युनिटी बढ़ाने के साथ दिन भर तरोताजा रखेंगे ये गोल्डन आइस क्यूब, जानिए कैसे तैयार करें

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी