यह मजेदार चुटकुला दिन बना देगा आपका : नेता कितना झूठ बोलते हैं...

WD Feature Desk
गुरुवार, 9 मई 2024 (15:25 IST)
jokes in hindi 
 
एक बार नेताओं से भरी बस जा रही थी,
अचानक बस सड़क से नीचे उतरकर
खेत में एक पेड़ से जा टकराई।
.
खेत मालिक दौड़ता हुआ आया, 
सब कुछ देखकर उसने एक गढ्ढा खोदना शुरू किया 
...और फिर उसमें नेताओं को दफना दिया।
.
कुछ दिन बाद पुलिस को बस के एक्सीडेंट के बारे में पता लगा,
पुलिस ने किसान से पूछा कि सारे नेता कहां गए?
.
आदमी ने बताया कि उसने सभी को दफना दिया है, 
पुलिस ने फिर पूछा, सब मर गए थे क्या?
.
आदमी बोला- नहीं, कुछ कह रहे थे कि वे नहीं मरे, 
पर आप तो जानते ही हैं कि, 
ये नेता लोग झूठ कितना ज्यादा बोलते हैं। 
अब उनकी बात का विश्वास नहीं किया जा सकता न?

ALSO READ: mothers Day Joke : मां के किरदार का यह मस्त चुटकुला खूब हंसाएगा आपको

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख