शुद्ध हिंदी नहीं लिखी तो टूट जाएगा प्यार : यह चुटकुला है कमाल

लड़की : क्या तुम मुझे सचमुच प्यार करते हो ?
 
लड़का : हा ! हा ! हा !
 
लड़की : क्या तुम मुझसे शादी करोगे?
 
लड़का : हा ! हा ! हा !
 
उसके बाद लड़की ने गुस्से में आकर लड़के को तुरंत ब्लॉक कर दिया और फ़िर लड़का बहुत मायूस हो गया.....औऱ इस तरह एक सच्ची प्रेम कहानी का तत्काल दुःखद अंत हो गया...!!
 
इसलिए किसी भी आकस्मिक ख़तरे से बचने के लिए कृपया शुद्ध हिंदी में लिखना जरूर सीखें औऱ चन्द्रबिन्दु, अनुस्वार, हलन्त तथा विसर्ग के महत्व को बेहतर ढंग से समझें.....नहीं तो "हा हा हा" तथा  "हाँ हाँ हाँ" का अन्तर जीवनभर के लिए आपको गहरा ज़ख्म दे सकता है ।
 
ज्ञान समाप्त.......!!

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी