पेंगुइन रैंडम हाउस (हिन्द पॉकेट बुक्स) से इस साल इरा टाक की दूसरी किताब "कुछ पन्ने इश्क़" रिलीज़ हुई है। ये कहानी संग्रह है जिसमें 11 कहानियां हैं। प्रेम, ह्यूमर, हॉरर, मानवीय संवेदनाओं को समेटे ये कहानियां अपने समय को दस्तावेज़ करती हैं। इरा अपने आस पास की कहानियां और पात्र चुनती हैं, पढ़ते हुए पाठक खुद कहानी का हिस्सा हो जाता है। इससे पहले valentines डे पर उनका उपन्यास लव ड्रग आया था, जिसे पाठकों ने बहुत पसंद किया।
कौन हैं 'कुछ पन्ने इश्क़' की लेखिका:
इरा टाक लेखक, चित्रकार और फिल्मकार हैं। बीकानेर में जन्मी इरा टाक बीएससी, एमए (इतिहास) और मास कम्युनिकेशन में स्नातकोतर डिप्लोमा हासिल किए हुए हैं।
उनकी लेखकीय यात्रा में पड़ाव हैं :
तीन काव्य संग्रह-अनछुआ ख़्वाब, मेरे प्रिय,कैनवस पर धूप; कहानी संग्रह-रात पहेली, कुछ पन्ने इश्क़;
ऑडियो बुक्स-मेरे हमनफ़स, ये मुलाक़ात एक बहाना है, किलर ऑन हंट, रिज़र्व सीट, पटरी पर इश्क़, रंगरेज़ पिया आदि (Storytel)।
लाइफ लेसन बुक्स-लाइफ सूत्र और RxLove366"।
फिल्ममेकर के रूप में चार शॉर्ट फिक्शन फिल्म्स-फ्लर्टिंग मैनिया, डब्लू टर्न, इवन दा चाइल्ड नोज और रेनबो उनके खाते में दर्ज हैं।