Indore literature festival 2021: इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे दिन की चित्रमय झलकियां

शनिवार, 27 नवंबर 2021 (12:34 IST)
इंदौर। इंदौर में तीन दिवसीय लिटरेचर फेस्टिवल चल रहा है। 26, 27 और 28 नवंबर को नईदुनिया के प्रिंट सहयोग के साथ हेलो हिंदुस्तान द्वारा आयोजित सृजनकर्ताओं के इस महाकुंभ 'इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल' की शुरुआत 26 नवंबर से गांधी हाल परिसर में हुई। जानिए आयोजन के दूसरे दिन की चित्रमय झलकियां।

गांधी हाल परिसर में 26, 27 और 28 नवंबर को होने जा रहे इस कार्यक्रम में पद्मविभूषण सोनल मानसिंह, डा. विक्रम संपत, कबीर बेदी, राम माधव, सर मार्क टली, उदय माहूरकर, ममता कालिया, डा. आनंद रंगनाथन, प्रो. हिमांशु राय, संजीव पालीवाल, पंकज राग, मनीष सिंह, नीलोत्पल मृणाल, अनंत विजय, डा. इंदिरा चंद्रशेखर, पद्मश्री कपिल तिवारी सहित कई हस्तियां शिरकत करने वाली हैं। आयोजन में हर दिन स्थानीय रचनाकारों और साहित्यकारों को मंच देने के लिए विशेष सत्र होंगे।




इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल में  कबीर बेदी






उदय माहूरकर और डॉक्टर निशात खरे


Indore literature festival 2021


Nilotpal Mrinal


Indore Literature Festival 2021


Nilotpal Mrinal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी