उदयपुर। कथा, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था जोधपुर द्वारा राज्य स्तरीय नंद चतुर्वेदी कविता सम्मान पुलिस उपमहानिरीक्षक (जेल) प्रीता भार्गव को उनकी काव्य कृति 'बाकी सब खैरियत है' पर प्रदान किया जाएगा।
संस्था के सचिव मीठेश निर्मोही ने बुधवार को यहां बताया कि प्रीता भार्गव राजकीय अधिकारी होने के साथ-साथ सुप्रसिद्ध कवयित्री भी हैं एवं वर्तमान में उदयपुर में डीआईजी जेल के पद पर पदस्थापित हैं।
उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा सत्यनारायण को उनके समग्र लेखन पर सूर्यनगर शिखर सम्मान, कथाकार चरण सिंह पथिक को पं. चन्द्रधर शर्मा 'गुलेरी' कथा सम्मान, दिनेश पंचाल को रघुनंदन त्रिवेदी कथा सम्मान प्रदान किया जाएगा। राज्यस्तरीय कथा अलंकरण श्रृंखला के तहत कुल 7 साहित्यकार, 2 पत्रकार एवं 2 साहित्यिक पत्रिकाओं के संपादकों को सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है। (वार्ता)