एक चिंगारी है बहुत

हर्षवर्धआर्
WDWD

एक चिंगारी हबहुत दीया जलाने के लिए
एक आशा है बहुत कुछ कर दिखाने के ‍लिए

चाँद पूनम का भले ही बादलों ने ढक‍ लिया
एक तारा है बहुत मंजिल दिखाने के लिए

एक कड़वे बोल से जब झुलस जाती बस्तियाँ
बोल मीठा इक बहुत मरहम लगाने के लिए

पत्थरों में क्यों भटकता-घूमता दिन रात तू
खोल दिल के द्वार इक उसको रिझाने के लिए

ज्यों लुटाता खिलखिला कर फूल खुशबू बाग में
जिंदगी चलती रहे खुशियाँ लुटाने के लिए

यों सुना अपनी ग़ज़ल ज्यों गुनगुनाती है नदी
धार जिसकी प्यास दुनिया की मिटाने के लिए

साभार : अक्षरम् संगोष्ठी