जीवन की राह में

रवीन्द्नारायपहलवा

WDWD


उजाला-1
असत्य
अंधकार है
और सत्य
उजाला है



उजाला-2
वह रोशनी चाहिए
जो
मन के अंधकार को
प्रकाशित कर दे

उजाला-3
मैं रवि
और
खोज रहा हूँ
प्रकाश को।

उजाला-4
अभी तक
मार्ग, मुझे इसलिए
नहीं दिख रहा था
क्योंकि
मैं
प्रकाश डाल रहा था
स्वयं पर

WDWD
उजाला-5
जाग उठा हूँ मैं
क्योंकि
उजाला
अब
दिखाई देने लगा है

उजाला-6
एक
नन्हा दीपक
काफी है
जीवन की राह में।