इस सुपरस्टार हीरोइन ने एक्टिंग को कहा अलविदा

Webdunia
हॉलीवुड एक्ट्रेस कैमरुन मिशेल डिएज़ ने एक्टिंग से रिटायरमेंट ले लिया है। इस बात की खबर सेल्मा ब्लेयर ने दी। उनके मुताबिक कैमरुन ने एक्टिंग से इसलिए रिटायरमेंट लिया ताकि वे अपने घर पर अपने पति के साथ ज़्यादा समय बिता सकें। 
 
ब्लेयर ने बताया कि वे आगे फिल्में नहीं करना चाहतीं क्योंकि वह पति बेनजी मैडन के साथ रहना चाहती हैं। ब्लेयर ने आगे बताया कि वे दोनों 2002 की फिल्म द स्वीटेस्ट थिंग के बारे में बात कर रहे थे कि इसका रिमेक बनाना चाहिए। लेकिन कैमरुन ने कहा अब नहीं, वे एक्टिंग से रिटायर हो गईं। 
 
वे अब और फिल्में नहीं करना चाहती। उनका जीवन बहुत बढ़िया रहा है। मुझे नहीं पता कि उन्हें क्या चीज़ दोबारा इंडस्ट्री में ला सकती है। वे खुश हैं। 
 
डिएज़ की आखिरी फिल्म 2014 की एनी थी। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख