‘ई ऑनलाइन’ की खबर के मुताबिक, ‘हैप्पी डेज’ और ‘द ऑड कपल’ सहित 1970 के दशक की सबसे प्रतिष्ठित कुछ फिल्मों का निर्माण करने वाले और ‘प्रिटी वुमैन’ और ‘द प्रिंसेस डायरीज’ सहित कई सफल फिल्मों का निर्देशन करने वाले मार्शल का कल निधन हो गया।
उनके प्रतिनिधि के मुताबिक, कैलिफोर्निया में बरबैंक के एक अस्पताल में दौरा पड़ने से मार्शल का निधन हो गया। वह निमोनिया संबंधी जटिलताओं से पीड़ित थे। उनकी बहन, अभिनेत्री और निर्देशक पेनी मार्शल ने भी इस खबर की पुष्टि की है।(भाषा)