हाउसफुल 5: 350 करोड़ का धमाका, हंसते-हंसते हो जाएगा खून, क्रूज़ पर हुई ऐसी मर्डर मिस्ट्री कि उड़ जाएंगे होश
बॉलीवुड की सबसे बड़ी कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी 'हाउसफुल' अपने पांचवें भाग 'हाउसफुल 5' के साथ एक बार फिर दर्शकों को हँसी के समंदर में डुबोने आ रही है। इस बार फिल्म का स्तर और भी ऊँचा है, जिसमें एक विशाल स्टारकास्ट, शानदार लोकेशन्स और बेहतरीन विजुअल इफेक्ट्स का मेल देखने को मिलेगा।
'हाउसफुल 5' एक कॉमेडी थ्रिलर है, जिसका निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी में पिछली फिल्मों के किरदारों और कहानियों को एक साथ जोड़ा गया है, जिससे यह एक महाकाव्यिक कॉमेडी क्रॉसओवर बन गई है। फिल्म की शूटिंग एक चलते हुए क्रूज़ शिप पर की गई है, जो न्यूकैसल से स्पेन, नॉर्मंडी, हॉनफ्लर होते हुए प्लायमाउथ तक गई। इस अनोखे सेटिंग में फिल्म की कॉमेडी और भी रोमांचक हो जाती है।
फिल्म में कलाकारों की फौज है। गौर फरमाइए- अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज़, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, निकितिन धीर।
हाउसफुल सीरीज़ का सफर
'हाउसफुल' फ्रेंचाइज़ी की शुरुआत 2010 में हुई थी, और तब से यह बॉलीवुड की सबसे सफल कॉमेडी सीरीज़ में से एक बन गई है। पहले चार भागों ने मिलकर लगभग 498 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। हर भाग में नई कहानियाँ, नए किरदार और हास्य से भरपूर स्थितियाँ देखने को मिली हैं, जो दर्शकों को हँसी से लोटपोट कर देती हैं।