मैगन फॉक्स को चढ़ा बॉलीवुड ‘फीवर’

दुनिया की सबसे सेक्सी और आकर्षक महिला चुनी गई हॉलीवुड अभिनेत्री मैगन फॉक्स को लगता है बॉलीवुड का ‘फीवर’ हो गया है। हॉलीवुड स्टार मैगन फॉक्स जल्द ही बॉलीवुड को नमस्ते कहने वाली हैं। हॉलीवुड के निर्देशक माइकल बे की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ट्रांसफार्मर्स’ से नंबर वन स्टार बनी मैगन अब बॉलीवुड की फिल्म को लेकर खबरों में हैं।


PR


निर्देशक राजीव झावेरी जल्द ही अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘फीवर’ पर काम शुरू करने वाले हैं। इस फिल्म के लिए राजीव को एक इंटरनेशनल चेहरा चाहिए था। राजीव ने मैगन के एजेंट से मीटिंग की और उन्हें अपनी स्क्रिप्ट दी। खबर है कि राजीव की कहानी को मैगन और उनकी टीम से काफी सराहना मिली है। यदि संभव हुआ तो मैगन इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भी भर सकती है। यह फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर होगी जिसकी पूरी शूटिंग स्विट्जरलैंड में की जाएगी।

मैगन फॉक्स फिल्म को लेकर काफी रोमांचित हैं क्योंकि जब उनकी टीम ने उन्हें इस फिल्म की कहानी तथा उनके रोल के बारे में बताया तो वे बेहद खुश हुईं। साथ ही मैगन के एजेंट ने राजीव को एक ऑफिशियल लेटर के द्वारा आगे की कार्यवाही के बारे में पूछा है। इस फिल्म को लेकर मैगन काफी उत्सुक हैं।

राजीव, मैगन की तरफ से हां का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि मैगन उनकी फिल्म में काम करेंगी तो उनका सपना साकार हो जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें