आजकल चैटजीपीटी, ग्रोक या ओपन आई जैसे कई AI टूल से लोग अपने सवालों का उत्तर हासिल करने लगे हैं। इस तरह सोशल मीडिया साइट एक्स के एआई प्लेटफॉर्म ग्रोक grok से भी लोग कई तरह के सवाल पूछते हैं जिसमें से कई सवाल तो उटपटांग होते हैं, कई मनोरंजक होते हैं और कई सवाल गंभीर विषयों पर पूछे जाते हैं। इस क्रम में एक मुस्लिम शख्स नदीम शेख ने ग्रोक से धर्म संबंधी एक सवाल क्या पूछ लिया तहलका मच गया।
एक दौर था जब टेस्ट क्रिकेट में छक्का लगाना रिस्क माना जाता था, ये शॉट सिर्फ निचले क्रम के बल्लेबाज़ों के लिए होता था, जो तकनीकी तौर पर मज़बूत नहीं माने जाते थे। लेकिन अब वक्त बदल चुका है। जहां पहले टेस्ट में गेंद छोड़ना कला मानी जाती थी, वहीं अब बल्लेबाज़ गेंद को स्टेडियम के बाहर भेजने से नहीं हिचकते। भारत में टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक बल्लेबाज़ी की नींव वीरेंद्र सहवाग ने रखी। ओपनर होते हुए उन्होंने गेंद छोड़ने के बजाय बॉल को बाउंड्री के पार भेजना पसंद किया।
best yoga asanas for health: बरसात का मौसम जहां मन को सुकून देता है, वहीं यह मौसम शरीर के लिए कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं भी लेकर आता है। नमी भरा वातावरण, गीली जमीन, हवा में बैक्टीरिया और कमज़ोर होती इम्युनिटी, ये सभी मिलकर सर्दी, जुकाम, खांसी, वायरल बुखार और स्किन एलर्जी जैसी बीमारियों को न्योता देते हैं।