चीनी केवल खाने की ही मिठास नहीं बढ़ती, यह आपकी खूबसूरती भी कई गुना बढ़ा देती है बशर्ते आपको चीनी के इस्तेमाल से सौन्दर्य निखारने के उपाय पता हो। तो आइए, जानते हैं कि कैसे चीनी का इस्तेमाल कर आप सौन्दर्य निखार सकते हैं -
1. चेहरे से मृत त्वचा हटाने के लिए आप चीनी का उपयोग कर सकते हैं। थोड़ी सी चीनी में नींबू का रस और जैतून का तेल मिलाएं और अब इस मिश्रण को हल्के हाथ से चेहरे या अन्य जगह जहां पर डेड स्कीन हो, वहां पर मसाज करें।