क्या आपकी एड़ियां भी बहुत ड्राई और खुरदरी-सी रहती है? यदि हां, तो आपको समझ जाना चाहिए कि आप आपनी एड़ियों को नजरअंदाज कर रहे हैं। आप अपनी एड़ियों को पर्याप्त मॉइस्चराइज नहीं कर रहे हैं। यदि आप अपनी फटी एड़ियों में पड़ी दरार से निजात पाकर उन्हें कोमल बनाना चाहते हैं, तो आपको ये 5 नुस्खे जरूर आजमाने चाहिए -
3. गुनगुने पानी में थोड़ा शैंपू, एक चम्मच सोड़ा और कुछ बूंदें डेटॉल की डालकर मिला लें। इस पानी में पैरों को 10 मिनट तक भिगोकर रखें। त्वचा फूलने पर मैथिलेटिड स्पिरिट लगाकर एड़ियों को प्यूमिक स्टोन या झांवे से रगड़कर साफ कर लें। इससे एड़ियों कीमृत त्वचा साफ हो जाएगी। फिर साफ तौलिए से पोंछकर गुनगुने जैतून या नारियल के तेल से मालिश करें।