नकसीर : नाक से खून आने पर क्या करें तुरंत, जानिए घरेलू नुस्खे

गर्मी के मौसम में कई लोगों की नकसीर चलने लगती है यानी नाक से खून आने लगता है। नकसीर चलने पर ये घरेलू उपाय करें-
 
* मीठे अंगूर का रस नाक से खींचने से नकसीर तुरंत बंद हो जाती है।
 
*नथुनों में अनार का रस डालने से नाक से रक्त आना बंद हो जाता है।
 
*नकसीर आने पर नथुनों में 2-3  बूंद नीबू का रस टपकाने से नाक से रक्त गिरना तुरंत बंद हो जाता है।
 
*नकसीर आने पर प्याज का रस नाक में डालें। प्याज का रस नाक और गले के संक्रमण को ठीक करता है।
 
*तुलसी का रस नाक में टपकाने से रक्तस्राव बंद हो जाता है।
 
*नाक से रक्तस्राव होने पर पहले दूब (घास) का रस सूँघें, फिर नाक में कुछ बूँदें इसकी डालें। इससे लाभ होगा।
 
*ठंडा पानी सिर पर धार बांधकर डालने से भी रक्त गिरना बंद होता है।
 
*हरे धनिए का रस सुंघाने और पत्तियों को पीसकर सिर पर लेप करने से गर्मी के कारण नाक से बहने वाला रक्त रुक जाता है।
 
*प्रातः भूखे पेट नित्य नारियल खाने से नकसीर आना बंद हो जाता है।
 
*एक बड़ा चम्मच मुलतानी मिट्टी रात को मिट्टी के बर्तन में आधा लीटर पानी में भिगो दें। प्रातः पानी को निथारकर पिएँ। नकसीर में लाभ मिलेगा।
 
*जिन्हें प्रायः नकसीर आती रहती है, वे सूखे आँवलों को रात को भिगोकर उस पानी से नित्य प्रातः सिर धोएँ या आँवले का मुरब्बा खाएँ।
 
*दूध में शकर मिलाकर केले के साथ निरंतर एक सप्ताह तक सेवन करें।
 
रोगी को गर्दन के पीछे झुकाकर लेटा दें और उसकी दोनों नाक के नथुनों में 4-5 बूँद देशी घी की डालकर रोगी को इसे सांस से अंदर खींचने को कहे। नाक से खून टपकना बंद हो जाएगा।
 
नोट : यह सभी उपाय यहां जानकारी के लिए दिए गए हैं पाठक चिकित्सक से परामर्श के पश्चात ही आजमाएं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी