अगर सामने कोई बड़ा लक्ष्य हो तो यह याद दिलाना पड़ता है कि यह काम सालों पहले किया जा चुका है, ताकि इस बार आत्मविश्वास बरकरार रहे। यही सोचकर न्यूजीलैंड ने 25 साल पहले साल 2000 में भारत के खिलाफ नैरोबी में खेली गई चैंपियन्स ट्रॉफी की खिताबी जीत को याद किया। जिसका वीडियो उनके ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया गया।
इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे कीवी ने अपना उपरी और मध्य क्रम 132 रनों पर गंवा दिया। लेकिन उसके बाद क्रिस क्रेन्स और क्रिस हैरिस की साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजों पर टिकने के बाद लगातार प्रहार किया और टीम को पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जिताई।