IPL 2023 खत्म हो चूका है अब क्रिकेटर और क्रिकेट प्रशंसकों का सारा ध्यान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final ) पर केंद्रित है, जहां भारतीय टीम 7 जून लंदन के ओवल ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। इतने महीनों से भारतीय ज़मी पर ही क्रिकेट खेलने के बाद WTC Final जितने से पहले खिलाडियों के लिए सबसे बड़ा लक्ष्य जल्द से अंग्रेजी परिस्थितियों (London Conditions) के अनुकूल होना होगा। यह दूसरी बार है जब भारत ने टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। उसके पास आईसीसी इवेंट में ट्रॉफी के सूखे को समाप्त करने के लिए एक सुनेहरा अवसर है। अच्छी बात यह है कि लगातार क्रिकेट खेलने के बाद भी भारतीय खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं लेकिन ऑस्ट्रलियन खिलाड़ियों के खिलाफ जीत पाना उनके लिए इतना सरल नहीं होगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाले खिलाड़ियों की घोषणा BCCI पहले ही कर चूका है। इस लिस्ट में एक नाम ऐसा भी शामिल है जिसे 15 महीने के लंबे इंतजार के बाद टीम में वापस बुलाया गया है। वो नाम है, Ajinkya Rahne। इन्होने टीम से बाहर होने के बाद से रणजी ट्रॉफी में मुंबई का नेतृत्व किया और आईपीएल 2023 विजेता टीम,CSK का भी हिस्सा थे।अजिक्य रहाणे की भारतीय टीम में वापसी पर Sunil Gavaskar को लगता है कि उनके पास खुद को साबित करने का एक अच्छा मौका है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'फॉलो द ब्लूज' पर कहा : "इंग्लैंड में खेलने और इंग्लैंड में रन बनाने के बाद उनके पास काफी अनुभव है। इसलिए, हां, मुझे लगता है कि वह नंबर 5 पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि वह अपने पास मौजूद सभी अनुभव के साथ इस अवसर को हासिल करने में सक्षम होंगे और भारतीय टीम में उनके लिए जगह बनाएंगे।"
गावस्कर ने कहा, भारतीय बल्लेबाजों के लिए पुजारा की सलाह बहुमूल्य होगी
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि चेतेश्वर पुजारा इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में लंबे समय तक खेलने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप(डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पूर्व भारतीय टीम के अपने साथियों को बहुमूल्य सलाह दे सकते हैं। पुजारा को परिस्थितियों की जानकारी और (ससेक्स की) कप्तानी के अनुभव को देखते हुए उनकी सलाह महत्वपूर्ण हो सकती है विशेषकर ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के खिलाफ जो इसी काउंटी टीम की ओर से खेलते हैं।
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, यह तथ्य कि वह वहां मौजूद रहा है, इसका मतलब है कि उसने देखा है कि द ओवल की पिच किस तरह का बर्ताव कर रही है।उन्होंने कहा, वह शायद द ओवल में नहीं खेला हो, वह भले ही ससेक्स मे रहा हो जो लंदन से काफी दूर नहीं है लेकिन उसने इस पर नजर रखी होगी कि वहां क्या चल रहा है और जहां तक बल्लेबाजी इकाई या कप्तानी की बात है तो उसकी सलाह बहुमूल्य होगी।
गावस्कर ने कहा, यह मत भूलिए कि उसने टीम (ससेक्स) की कप्तानी भी की है इसलिए निश्चित तौर पर इस समय टीम के अपने साथी ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को देखकर उसने कुछ रणनीतियां भी बनाई होंगी।
गावस्कर ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के बाद भारतीय बल्लेबाजों को डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले बल्ला घुमाने की अपनी गति से सामंजस्य बैठाना होगा और उन्होंने बल्लेबाजों जितना संभव हो उतना देर से खेलने की सलाह दी।उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वह बल्ला घुमाने की अपनी गति पर ध्यान देंगे। वे टी20 से आ रहे हैं जहां बल्ला काफी तेजी से घुमाया जाता है जबकि टेस्ट क्रिकेट में बल्ला घुमाने की गति अधिक नियंत्रित होती है और ऐसे में उन्हें इस पर गौर करना होगा।
लेट शॉट्स खेलने की दी सलाह
गावस्कर ने जोर देते हुए कहा कि इंग्लैंड के हालात को देखते हुए जितना संभव हो बल्लेबाजों को उतना देर से शॉट खेलने की जरूरत है जिससे कि गेंद स्विंग हो चुकी हो। उन्होंने साथ ही कहा कि बल्लेबाजों को शॉट खेलने के लिए गेंद तक पहुंचने की गलती करने से बचना होगा।उन्होंने कहा, उन्हें इंग्लैंड में जितना संभव हो उतना देर से खेलने की जरूरत है जिससे कि गेंद स्विंग हो चुकी हो, शॉट खेलने के लिए गेंद तक पहुंचने की कोशिश नहीं करनी जो गलती अच्छी पिच पर खेलते हुए काफी लोग करते हैं।उन्होंने गेंदबाजों को फुल लेंथ की गेंद फेंकने की सलाह दी जिससे कि ड्यूक गेंद को स्विंग होने का मौका मिले।
गावस्कर ने कहा, गेंदबाजी इकाई के रूप में आपको नई गेंद से फुल लेंथ की गेंदबाजी करनी होगी जिससे कि गेंद को हवा और पिच से मूवमेंट मिले।गावस्कर ने इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलते हुए भारत के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी बात की।उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इंग्लैंड के हालात चुनौतीपूर्ण होंगे क्योंकि सबसे पहले तो हमें तेज धूप में खेलने की आदत है। जब आप इंग्लैंड में खेलते हैं तो अधिकतर आप ऐसे हालात में खेलते हैं जब सूरज नहीं निकला होता, आसमान में बादल छाए होते है, मौसम ठंडा होता है।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, ईशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, उमेश यादव।
रिजर्व खिलाड़ी : यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव