world diabetes awareness day 2024 : विश्व मधुमेह जागृति दिवस हर साल 27 जून को मनाया जाता हैं। मधुमेह रोग अब विश्व भर के लिए चिंता का विषय बन चुका है। अत: इस रोग के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाना ही इस दिन को मनाने का उद्देश्य हैं।
आपको बता दें कि डायबिटीजअब देश, परिस्थितियां और उम्र की सभी सीमाओं को लांघ चुका है। यह बड़ों के साथ-साथ अब बच्चों को भी अपने चपेट में ले रहा हैं। वर्तमान समय में मधुमेह रोगियों के आंकड़ों में दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, जो कि अब कंट्रोल के बाहर हो चुकी हैं।
सन 2006 में इसे आधिकारिक संयुक्त राष्ट्र दिवस बना दिया गया। 14 नवंबर को इसलिए चुना गया क्योंकि यह फ्रेडरिक बैंटिंग का जन्मदिन है, जिन्होंने इंसुलिन की खोज की थी। हर साल इस कार्यक्रम की एक थीम होती है, 2018 और 2019 के लिए भी यही थीम थी 'परिवार और मधुमेह'। 2024 की थीम है 'नर्सेस मेक द डिफरेंस'।
विश्व मधुमेह दिवस 2024 एक वैश्विक जागरूकता अभियान के तहत मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य मधुमेह रोग के बारे में लोगों में समझ को बढ़ाना, रोगी की बेहतर देखभाल करके इसकी रोकथाम करना हैं।
विश्व मधुमेह दिवस 2024 की थीम : world diabetes awareness day 2024 theme
इस बार विश्व मधुमेह दिवस 2024 की थीम 'मधुमेह और कल्याण' तय की गई है, ताकि मधुमेह की इस जटिल स्थिति से प्रभावित लोगों की सहायता करना है।
यह एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य मधुमेह बीमारी के व्यक्तियों पर इसके प्रभाव के बारे में जागरूकता फैलाना हैं, इसी कारण हर साल 27 जून को 'मधुमेह जागृति दिवस' मनाया जाता है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।