'सफर का ही था मैं, सफर का रहा' इस गाने को सुनने के बाद क्या आपका भी मन कहीं घूमने का करता है। किसी भी व्यक्ति के लिए ट्रेवल करना बहुत ज़रूरी है फिर चाहे वो करियर के लिए सफर करे या अपनी मौज के लिए। चार दीवारों के अंदर हम सिर्फ दुनिया की कल्पना कर सकते हैं पर इस दुनिया की सचाई को जानने के लिए आपको इन चार दीवारों से बहार कदम रखना ही होगा।
आज के समय में ट्रेवलिंग काफी प्रचलित है और सोशल मीडिया के ज़रिए हम कई तरह की नई जगह के बारे में जानते हैं। ट्रेवल के ज़रिए हम अपनी पर्सनालिटी, सोच और विचार को भी विकसित करते हैं। ट्रेवल के इन सभी महत्व को देखते हुए हर साल 27 सितंबर को world tourism day मनाया जाता है। इस दिवस को मानाने के लिए अगर आप कही घुमने नहीं जा सकते हैं तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ ये शुभकामनाएं ज़रूर शेयर कर सकते हैं...