पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उसके पास युद्ध के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। साथ ही आसिफ ने गीदड़भभकी देते हुए भारत को जवाब देने की बात भी कही है। आसिफ ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि हमारे पास इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं है। हमें उन्हें उसी तरह से जवाब देना होगा।
कल के बयान पर उड़ा था मजाक
आसिफ ने उन्होंने अजीबोगरीब तर्क देते हुए कहा था कि पाकिस्तान ने जानबूझकर भारत के ड्रोनों को नहीं रोका, ताकि सैन्य संपत्तियों के सटीक जगह का खुलासा न हो। ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने कहा कि 'कल का जो ड्रोन हमला हुआ, वह बेसिकली हमारी लोकेशन को जानने के लिए किया गया था। इसीलिए उन्हें रोका नहीं किया गया, ताकि हमारी लोकेशन लीक न हों। पाकिस्तानी मंत्री के इस बयान के बाद उन्हीं के देश में उनका खूब मजाक उड़ा।
शुक्रवार की रात को भी पाकिस्तान ने अचानक भारत के 26 जगहों पर ड्रोन हमले किए। एयर डिफेंस सिस्टम ने मुस्तैदी से काम करते हुए ड्रोन को मार गिराया। हालांकि, पंजाब के फिरोजपुर में एक परिवार ड्रोन की चपेट में आ गया, जिससे आग लग गई। इस हमले में तीन लोग घायल हो गए हैं। इनपुट एजेंसियां Edited by: Sudhir Sharma