लेमन-पुदीना

ND

सामग्री :
लेमन स्क्वेश एक कप, सोडा बॉटल एक, हरा पुदीना 20 ग्राम, अदरक 10 ग्राम, 1 नींबू।

विधि :
लेमन स्क्वेश तथा सोडा बॉटल को फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दीजिए। पुदीना और अदरक को पीसकर इसका रस निकाल लीजिए और इस रस को लेमन स्क्वेश में मिला दीजिए।

एक बड़े जग में चार-पाँच गिलास बर्फ का पानी, लेमन स्क्वेश और सोडे की बॉटल से सोडा निकालकर मिला दीजिए। काँच के गिलासों में डालकर पुदीना की बारीक कटी पत्तियों, नींबू की बारीक स्लाइसों से सजाकर ठंडा सर्व कीजिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें