विधि : 1 प्याज व 1 टमाटर के बड़े टुकड़े कर लें व बाकी 1 प्याज और 1 टमाटर के अलग-अलग महीन टुकड़े काट लें। गाजर कस लें। दाल धो लें। प्याज व टमाटर के बड़े टुकड़े एवं दाल 3कप पानी देकर प्रेशर कुकर में पका लें व मिक्सी में फेंट कर छान लें।
मक्खन गर्म कर महीन कटा प्याज भून लें, फिर टमाटर, पालक और गाजर मिलाकर 2 मिनट पका लें। इसमें बनाया हुआ रस व बेक्ड बीन्स मिलाकर 5 मिनट उबाल लें, नमक और गोल-मिर्च मिलाकर उतार लें।