सामग्री :
मक्का का आटा, दूध, पानी, शक्कर, नमक व हरे पत्ते (बड़, अकाव या खाकरी)।
तपश्चात घी से अच्छी तरह चुपड़ कर तुअर दाल, जो कि अपने घरों में बनाते हैं, बनाकर दाल के साथ चूरकर खाया जाता है। साथ में लहसुन चटनी, प्याज, नींबू हो तो वाह स्वाद के क्या कहने। लीजिए निमाड़ का सबसे लोकप्रिय व्यंजन मक्का के पानिये तैयार है।