तिरंगे सलाद से करें गणतंत्र दिवस का स्वागत, हमेशा रहेंगे सेहतमंद

Sailed Recipe
 

सामग्री : गाजर 100 ग्राम, ककड़ी 100 ग्राम, मूली 100 ग्राम, पाव चम्मच काला नमक व काली मिर्च पावडर, पाव चम्मच भूना पिसा जीरा, नमक स्वादानुसार। 
 
विधि : ककड़ी को लंबे-लंबे स्लाइस में काटकर रख लें। अब गाजर और मूली को छिलकर लंबी स्लाइस में काट लें। इसके बाद एक बड़ी-सी प्लेट में पहले गाजर, फिर मूली तत्पश्चात ककड़ी को एक के ऊपर एक तह करके जमा कर रख लें। 
 
अब ऊपर से काला नमक, काली मिर्च का पावडर, पिसा जीरा व सादा नमक बुरकाएं। अब तैयार तिरंगे सलाद से गणतंत्र दिवस का स्वागत करें।

ALSO READ: Methi Recipes : चटपटे मैथी के थेपले

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी