LOC And POJK: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत इसका बदला दिया है। इसी संदर्भ में अब लोग जानना चाहते हैं कि यह POTL, POJK और COTL क्या है। यदि भारत POK को अपने कब्जे में लेता है तो लद्दाख के पास कौन सा हिस्सा रहेगा और जम्मू एंड कश्मीर के पास कौन सा। इसके लिए जानना होगा संपूर्ण क्षेत्र के भूगोल को जिसे भारत सरकार ने धारा 370 को हटाने के बाद नए रूप में संदर्भित किया है।
इतिहास
POK यानी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और COK यानी चायना अधिकृत कश्मीर लेकिन जब तक धारा 370 नहीं हटाई गई तब तक यह माना जाता था कि यह संपूर्ण क्षेत्र कश्मीर का है। धारा 370 को हटाने के बाद और लद्दाख को एक अलग राज्य बनाने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाई है। चीन और पाकिस्तान ने भारत के एक बहुत बड़े भूभाग पर कब्जा कर रखा है। कश्मीर और लद्दाख के आधे क्षेत्र पर पाकिस्तान का कब्जा है। इसमें से पाकिस्तान ने एक छोटा हिस्सा चायना को मार्च 1963 में गिफ्ट में दिया था, जिसे शक्सगाम घाटी कहा जाता है। चाइना को गिफ्ट देने के बाद पाकिस्तान ने 2009 में बचे हुए पीओके के 2 टुकड़े कर दिए। एक का नाम गिलगित-बाल्टिस्तान (नार्दन एरिया), तो दूसरे का नाम आजाद कश्मीर रखा। दूसरी ओर 1962 के युद्ध में चीन ने लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल, सिक्किम और अरुणाचल के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर कर लिया था, जिसे अब अक्साई चीन कहा जाता है। आओ जानते हैं कि POTL, POJK और COTL किसके लिए इस्तेमाल किया जाता है।
पाकिस्तान का कब्जा: पाकिस्तान ने POJK के मीरपुर, मुजफ्फराबाद सहित 13,297 वर्ग किमी के क्षेत्र को कवर कर रखा है तो दूसरी और उसने POTL के गिलगित और बाल्टिस्तान सहित कुल क्षेत्रफल लगभग 64817 वर्ग किमी पर कब्जा कर रखा है। यानी अनुमानित रूप से कुल 78114 किमी क्षेत्र पर कब्जा कर रखा है।