Maha Kumbh Mela 2025: कुंभ मेला भारतीय संस्कृति का महापर्व माना गया है और इस पर्व के समयावधि में स्नान तथा दान की पुरानी परंपरा चली आ रही है। जिसका वर्णन भारतीय संस्कृति के ग्रंथ, वेद तथा पुराणों में मिलता है। मान्यतानुसार इस धार्मिक आयोजन तथा कुंभ मेले में लाखों तीर्थयात्रियों की भीड़ देखी जा सकती हैं। महाकुंभ मेला हर 12 साल में प्रयागराज में आयोजित किया जाता है?
आपको बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ विश्व का सबसे बड़े धार्मिक आयोजन है। सनातन धर्म का यह सबसे बड़ा उत्सव होता है तथा इस महाकुंभ के आयोजन पर पूरी दुनिया की निगाह टिकी होती है। इस बार नववर्ष 2025 में महाकुंभ प्रयागराज मेला 13 जनवरी, 2025 से शुरू होगा तथा 26 फरवरी 2025 तक जारी रहेगा।
इस अवसर पर लाखों साधु-संतों समेत करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज में इकट्ठा होते हैं और प्रातः संगम पर स्नान करने आते है। प्रयागराज के संगम में आस्था की डुबकी, ज्ञान मंथन और अमृत प्राप्ति का यह कुंभ मेला भारतीय संस्कृती को एक सूत्र में बांधे रखता है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।