इलाहाबाद कुंभ से बाबा हुए गायब

FILE
इलाहाबाद कुंभ मेले से शंकराचार्य के समर्थक बाबा परिपूर्णानंद गायब हो गए हैं। कुंभ क्षेत्र में शंकराचार्यों को जमीन नहीं दिए जाने के विरोध में बाबा परिपूर्णानंद 25 दिसंबर से अनशन पर बैठे हुए थे, लेकिन 31 की रात से वे गायब हैं।

एबीपी न्यूज की खबर अनुसार शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के समर्थक बाबा परिपूर्णानंद का छह दिन से कुछ पता नहीं चल सका है। 31 दिसंबर को देर रात तक लोगों ने बाबा परिपूर्णानंद को अनशन स्थल पर देखा था, लेकिन पहली जनवरी वे अपनी जगह से गायब थे जबकि उनका सामान वहीं पड़ा हुआ था।

कुंभ पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दो जनवरी को ही जल्द बाबा का पता लगाने की बात कही थी, लेकिन उनका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें