कुंभ मेला, आसाराम बापू के शिविर में तोडफ़ोड़

शुक्रवार, 11 जनवरी 2013 (17:38 IST)
FILE
दिल्ली में चलती बस में सामूहिक बलात्कार की पीड़िता के बारे में हाल ही में विवादित बयान देकर आसाराम बापू ने कुंभ मेले में मुसिबत मोल ले ली है। उनके शिवर को तोड़कर उसमें आग लगा दी गई है।

आसाराम के ठहरने और प्रवचन के लिए तैयार भव्य शिविर के प्रवेश द्वार में तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई। आसाराम के 14 जनवरी को महाकुंभ आयोजन में भाग लेने के लिए यहां आने का कार्यक्रम है।

इलाहाबाद के कुंभ मेले में संत आसाराम बापू के प्रति लोगों में बहुत आक्रोश है। कई संगठनों ने उनकी प्रस्तावित यात्रा का विरोध किया है।

संन्यासी परिषद, अखिल भारतीय संत महासभा और अखिल भारत पुरोहित महासभा जैसे कई धार्मिक संगठनों ने बयान जारी कर कहा है कि वे आसाराम के आने का विरोध करेंगे। आसाराम के हालिया बयान को स्वामी चिदानंद जैसे आध्यात्मिक गुरुओं ने भी पसंद नहीं किया।

चिदानंद ने कहा कि आसाराम ने जो कहा है, वह किसी भी तरीके से उचित नहीं है। इस बीच कई राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने घोषणा की है कि वे आसाराम के आगमन का विरोध करेंगे और उनके यहां आने पर काले झंडे दिखाएंगे।

पुलिस ने हालांकि दावा किया कि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस घटना के लिए कौन जिम्मेदार है। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें