स्वामी विवेकानंद तीन कारणों से प्रसिद्ध हैं। पहला वे श्रीरामकृष्ण परमहंस के शिष्य थे। दूसरा उन्होंने शिकागो में जो भाषण दिया था जिसके चलते वे लोकप्रिय हुए और तीसरा वे युवाओं के संन्यासी है। सबसे ज्यादा प्रसिद्धि उन्होंने शिकागो में दिए अपने भाषण से मिली। जिसमें उन्होंने अपने भाषण कि शुरुआत में कहा, "अमेरिका के भाइयों और बहनो"।