डीपीएस बस हादसा : तीन बच्चे मौत के मुंह से आए बाहर

सोमवार, 8 जनवरी 2018 (23:54 IST)
इंदौर। डीपीएस बस के हालिया भीषण हादसे में बुरी तरह घायल छह विद्यार्थियों में शामिल तीन बच्चों की हालत में सोमवार को सुधार दर्ज किया गया। इसके बाद उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) से निजी वॉर्ड में भेजा गया।
 
 
बॉम्बे हॉस्पिटल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इलाज के बाद जिन तीन बच्चों की हालत में सुधार दर्ज किया गया, उनकी उम्र सात से 11 वर्ष के बीच है।
 
अधिकारी ने बताया कि सड़क हादसे में घायल तीन अन्य बच्चे और स्कूल बस का कंडेक्टर अब भी आईसीयू में हैं। इनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
 
कनाड़िया क्षेत्र के बायपास रोड पर पांच जनवरी की शाम डीपीएस की तेज रफ्तार बस इस कदर अनियंत्रित हो गई कि वह डिवाइडर फांदकर समानांतर लेन में जा घुसी और सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई थी। हादसे में छह से लेकर 13 वर्ष की आयु वाले चार स्कूली बच्चों के साथ बस ड्राइवर की मौत हो गई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी