इंदौर। सिंगरौली निवासी नर्सिंग की एक छात्रा आत्महत्या करने जा रही थी। इस छात्रा को इंदौर साइबर सेल ने सिंगरौली पुलिस की मदद से बचा लिया। छात्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी जिसमें लिखा था 'अलविदा जिंदगी, बाय-बाय। जांच में पता चला कि छात्रा ने पारिवारिक तनाव में आत्महत्या की ठान ली थी। काउंसिलिंग के बाद उसके लिखकर दिया कि वह आगे कभी ऐसा नहीं करेगी।
साइबर जांच में पता चला कि मैसेज सिंगरौली इलाके के ग्रामीण क्षेत्र से पोस्ट किया गया। तब इसकी जानकारी जबलपुर में सिंगरौली एसपी मो. यूसुफ कुरैशी की साइबर टीम को दी। सिंगरौली साइबर सेल ने सूचना की कंफर्मेशन दी। एसपी ने तत्काल मौके पर टीम भेजी। दोपहर 1.24 बजे पुलिस छात्रा के घर पहुंच गई और उसे सुसाइड करने से बचा लिया। जांच में पता चला कि छात्रा ने पारिवारिक तनाव में आत्महत्या की ठान ली थी। काउंसिलिंग के बाद उसके लिखकर दिया कि वह आगे कभी ऐसा नहीं करेगी।