सोमवार शाम को आने वाली एयर इंडिया की शारजाह से उड़ान में सवार होकर यात्री इंदौर पहुंचा था। यह मूलत: अमरोहा (उत्तरप्रदेश) का रहने वाला था। इस यात्री से सोना तो जब्त हुआ, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका। कस्टम कमिश्नरेट को मिली गोपनीय सूचना के बाद यात्री के शारजाह से लौटते हुए इंदौर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद शक के आधार पर उसकी जांच की गई।