इंदौर स्वच्छता में यूं ही नहीं है नंबर 1, दिवाली पर फैले कचरे को साफ करने रात 3 बजे उतरे सफाईकर्मी, सुबह सड़कें नजर आईं चकाचक
दिवाली की रात के बाद शहर के सड़कों पर आतिशबाजी के कचरे का अंबार लगा हुआ है। ये ढेर नंबर वन के तमगे को मुंह चिढ़ा रहे थे। शहरवासी सड़कों पर अंबार लगाकर आराम से सो रहे थे, तब देर रात नगर निगम ने सफाईकर्मियों की टीम को उतारा।
नगर निगम इंदौर की टीम द्वारा रात्रि 3 बजे से जारी सफाई अभियान चलाया गया। खुद प्रतिभा पाल ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। गोराकुंड, फूटीकोठी, शीतलामाता बाजार, इतवारिया बाजार, जवाहर मार्ग, संजय सेतु, एमजी रोड थाना, जेल रोड, कोठारी मार्केट जैसे प्रमुख बाजारों और चौराहों पर यह अभियान चलाया गया।
रातभर लगे रहे सफाईकर्मी : दिवाली की रात शहर के प्रमुख बाजारों एवं मार्गों पर लगे छोटी-छोटी दुकानों एवं रेहडी वालों द्वारा नागरिकों द्वारा पटाखे छोड़ने से रात्रि में भारी मात्रा में शहर में कचरा हो गया था। सुबह जब लोग बाहर निकले तो सफाई देखकर हैरान रह गए। हालांकि नागरिकों की भी जिम्मेदारी है कि वे स्वच्छ रखने में सहयोग करें न कि खुशियों के बीच लापरवाह हो जाएं।